स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहद डीआरएम के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान

बिहार, समस्तीपुर, स्वच्छता ही सेवा पखवड़ा के तहत शनिवार को सेवा दिवस के रूप में सफाई अभियान चलाया गया। समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय में डीआरएम रविंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में अधिकारियों ने गांधी पार्क, ऑफिसर कॉलोनी आदि स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गयाा। इस दौरान रेल अधिकारियों में अभिषेक कुमार, दिलीप कुमार, एके शाही, बीके सिंह, एके शुक्ला, संजय कुमार, आरएन झा सहित अन्य उपस्थित थे।
इधर, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एओएम टीके मिश्रा, एसएम अशोक कुमार, सतीश कुमार सिंहा, केपी राय, टीटीई रंजीत कुमार सिंहा, ब्रजेश सिंह, आईडी सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मो. आलम अंसारी आदि ने भी स्वयं झाडू चलाकर सफाई किया गया। इधर, कुली हरि किशुन महतो, पप्पू महतो, हरिदयाल महतो, लालबाबू, सुमित, जीतू आदि कुलियों ने भी झाड़ू पकड़ श्रमदान देकर सफाई में सहयोग किया। वहीं दैनिक यात्री संघ के द्वारा भी रेलवे परिसर की साफ सफाई किया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष कृष्ण देव प्रसाद सिंह, सीएचआई एनके दास, एसएम अशोक कुमार, संघ के सचिव राकेश कुमार तिवाराी, कौशल किशोर राय, मो. युसुफ, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *