हरिद्वार- टीम बीइंग भगीरथ एवं टीम स्पर्श गंगा ने आज नगरनिगम हरिद्वार के साथ कांवड़ मेले के उपरांत घाटों पर पसरी गंदगी को एकत्रित कर चलाया हरगंगे अभियान ।
स्पर्श गंगा के राष्ट्रीय संयोजक व बीइंग भगीरथ के प्रणेता शिखर पालीवाल के साथ आज सुबह नगर आयुक्त श्री एल॰एन॰ मिश्र ने हरगंगे अभियान की शुरुआत अलकनंदा घाट से की ।
नगर आयुक्त ने बताया इस अभियान की रूपरेखा दो दिन पहले ही रखी गई जिसमें सभी गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्कूल काँलेजों, एन॰एस॰एस॰ व अन्य संगठनो के सभी स्वच्छग्रहीयों ने बड़चढ़कर भाग लिया ।उन्होंने कहा कि शिखर के नेत्रत्व में स्पर्श गंगा व बीइंग भगीरथ टीम पिछले काफ़ी समय से गंगा व आसपास के क्षेत्रों को अपने स्तर से साफ़ करने की सफल कोशिश कर रहे हैं । आज इन टीमों के साथ सफ़ाई अभियान की शुरुआत के बाद हरकिपौड़ी से ज्वलपुर तक अलग अलग जगह अभियान चलाए ।
शिखर पालीवाल ने कहा नगर आयुक्त श्री मिश्रा जी की रचनात्मक सोच से आज सभी संगठन एक जुट होकर स्वच्छ सुंदर हरिद्वार का संकल्प लेकर अभियान में जुटे रहे।उन्होंने बताया कि कम समय में नगर निगम के साथ कार्ययोजना बनाई गयी है जो एक हद तक सफ़ल हुई है और हम इसे प्रथम चरण की तरह देखते हैं ।इस अभियान का दूसरा चरण बहुत जल्द चलाया जाएगा जिसमें आश्रम, धर्मशाला, व सभी हरिद्वार वासी को इस अभियान से सीधा जोड़ा जाएगा।
कांवड मेले जैसा भव्य आयोजन शासन-प्रशासन व सामाजिक संगठनों के सहयोग से हमेशा सफल होता आ रहा है।
इस अवसर पर घाटों पर सफाई अभियान में तन्मय, वेणु, हनी, विपिन, मोहित, सागर, कर्ण, जितेंद्र, शिवम् कमला जोशी प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद
स्वच्छता क्रांति की युवा भगीरथों के साथ की शुरुआत: चलाया हर हर गंगे अभियान
