पूंछ /झांसी – मोदी मैजिक हुआ ग्रामो में फिस्स कीचड़ व गंदगी से पटे पड़े है रास्ते नही है ग्राम में सौचालय मूल भूत सुबिधाओं से वांछित वन हुआ है रामनगर
पूंछ क्षेत्र के अंतर गत सेरसा ग्राम पंचायत में वसा ग्राम रामनगर के निवासी भारी समस्या से दो चार हो रहे है जिसमे कच्चे पड़े ग्राम के आम रास्तो से बारिश के समय मे निकलना दूभर बना हुआ है वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए वताया की ग्राम के कई मार्गो पर अब तक नाली का निर्माण ही नही हुआ है जिससे घरो का पानी भी रास्तो गलियारों में फेल जाता है जिससे गंदगी वनी रहती है
साथ ही वताया की ग्राम की सफाई व्यवस्था के लिए आज तक कोई सफाई कर्मी शासन द्वारा ग्राम में तैनात नही किया गया नही आज तक कोई सफाई कर्मचारी ग्राम में आया है लोगो ने बताया कि उनके ग्राम के रास्तो की यह दुर्दसा के अर्षो से बनी हुई है जिसे किसी भी शासन सत्ता में आज तक सवारा नही गया है
ग्रामीणों ने वताया की उनके ग्राम में स्वक्ष भारत मिशन के अंतर्गत कोई भी शौचालय नही बनबाया गया है जिस के कारण लोगो को मजबूरन बाहर खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है लोगो ने उक्त सारी समस्याओं को ठीक करने की कई वार प्रतिनिधियों से मांग की है लेकिन उन्हें आस्वाशन के सिवाय कुछ प्राप्त न हो सका
एक तरफ शासन स्वक्ष भारत मिशन पर भारी भरकम धन राशि पानी की तरह वहाने में लगी हुई है वही जमीनी स्तर पर सारी व्यवस्थाओ की पोल खुली हुई रखी है ऐसे में जिम्मेवार अधिकारी आँखे मीच कर तमासा देखने मे लगे हुए है।
-दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी