फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। प्रशासन द्वारा की गई पिट एनडीपीएस की कार्रवाई के विरुद्ध फतेहगंज पश्चिमी के ड्रग माफिया नन्हें लंगड़ा ने शासन में अपील की थी। मगर शासन ने उसकी अपील को खारिज कर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई को बरकरार रखा है। अब वह साल भर तक जेल से बाहर नही आ सकेगा। कस्वा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय वार्ड 13 निवासी नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत स्मैक का बड़ा स्मैक तस्कर है और उसे ड्रग माफिया घोषित किया जा चुका है। फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी के दो मुकदमों में वांछित होने के चलते 24 नवंबर को वह गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर हो गया। इसके बाद दोनों थानों की पुलिस ने उसे कस्टडी रिमांड पर लिया लेकिन इस दौरान कोई बरामदगी नही हो सकी। मगर इसी बीच पुलिस ने पैरवी कर उसके खिलाफ पिट एनडीपीएस मे निरुद्ध करा दिया। नन्हें लंगड़ा को इसका आदेश जेल मे तामील भी करा दिया गया। मगर इस कार्रवाई के विरुद्ध 15 दिसंबर को उसने शासन में अपील कर दी। मगर पुलिस की पैरवी के चलते दो दिसंबर को यह अपील खारिज कर दी गई। नन्हें लंगड़ा वर्ष 2007 से स्मैक तस्करी के धंधे मे लिप्त है। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में उसका नेटवर्क फैला हुआ है। थाना फतेहगंज पश्चिमी में एनडीपीएस और गैंगस्टर समेत उस पर दस मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव