स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा ने सील दुकान को बेंचा, पुलिस को नही जानकारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक तस्करों पर पुलिस का रवैया एक बार फिर नरम हो गया है। कस्बे के स्मैक तस्कर ने सील दुकान को बेच दिया। जिसकी चर्चा कस्बे मे आग की तरह फैल गई है। जबकि पुलिस जानकारी होने से इनकार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पिछले साल स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा की आठ करोड़ की संपत्ति सीज की गई थी। फिर इस साल नन्हे लंगड़ा ने फ्रीज की गई संपत्तियों को बेचना शुरू कर दिया। यही नहीं संपत्ति की रजिस्ट्री भी हो गई है। कस्बे के कुख्यात स्मैक तस्कर नन्ने लगड़ा उर्फ रियासत को पूर्व मे फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे जेल भेजा था और बीडीए ने कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे स्थित आशियाना बैंकट हाल बुलडोजर से ध्वस्त किया था। पुलिस ने सफेमा और एनडीपीएस एक्ट के तहत दुकान और मकान सहित अन्य सम्पत्ति को सीज किया था। पुलिस ने कस्बे के मैन मार्केट में बनी दुकान पर बैनर लगा कर सीज किया था। रियासत और उसका लड़का यूसुफ जेल से जमानत मिलने पर बाहर आ गये। बाहर आते ही सभी जमीनों का सौदा करना शुरू कर दिया जिसमे मेन मार्केट मे स्थित दुकान का 15 लाख 80 हजार मे रिछा के व्यक्ति को बेंच दिया। उन्होंने गत 15 जुलाई को मीरगंज तहसील मे 18.98 बर्ग मीटर एरिया की दुकान का बैनामा कर दिया। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दुकान एनडीपीएस एक्ट के तहत सीज है। दुकान का बैनामा करने की जानकारी नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *