बरेली। चार माह बाद भी वांछित स्मैक तस्कर को मुकदमे गिरफ्तार न करने के अलावा अन्य मुकदमों मे अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिमी के दरोगा पुष्पेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए थे। फतेहगंज पश्चिमी में जुलाई मे दर्ज कराए गए मुकदमे मे स्मैक तस्कर अकरम वांछित था लेकिन विवेचक एसआई पुष्पेंद्र सिंह ने उसकी गिरफ्तारी नही की। लालाराम नाम के व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए मुकदमे मे भी पुष्पेंद्र ने आरोपियों की गिरफ्तारी की कोई कोशिश नही की। प्रेमपाल द्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी मे सौरभ समेत अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे विवेचक न होने के बावजूद उसका नाम निकालने के बदले मे एसआई पुष्पेंद्र ने बड़ी रकम की मांग की। इसके अलावा अन्य मामलों मे भी उसके खिलाफ तमाम शिकायतें थी। उच्च अधिकारियों के आदेश पर भी इन मामलों मे कार्रवाई न करने के साथ ही उसके खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने भी शिकायतें की थी। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एसआई पुष्पेंद्र सिंह को सोमवार को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव