स्मैक तस्करी में जेल भेजे गए युवक की मौत, मां बोली- पुलिस ने पीटा, दो महीने बाद बेटे की शादी थी

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस व एसओजी की कार्रवाई मे बुधवार को जेल भेजे गए स्मैक तस्करी के आरोपी आदेश तिवारी की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। आदेश के भाई और भाभी मुलाकात करने जेल आए थे तभी उसकी हालत बिगड़ गई। आदेश के भाई ने एसओजी पर हल्की धारा लगाने के बदले दस लाख रुपये वसूलने व इज्जतनगर पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की सही वजह का पता लगेगा। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी 28 साल के आदेश तिवारी को बुधवार दोपहर बाद जिला जेल (केंद्रीय जेल 2) भेजा गया था। आदेश और उसके पांच अन्य साथियों की गिरफ्तारी कर इज्जतनगर थाना पुलिस व एसओजी ने गुडवर्क दिखाया था। एसपी सिटी मानुष पारीक के यहां प्रेसवार्ता में सभी आरोपी मीडिया के सामने पेश किए गए थे। हालांकि सबके चेहरों पर उस वक्त मास्क लगे थे। आदेश के बड़े भाई अंशुल तिवारी गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ जेल पहुंचे थे। इन्होंने भाई से मुलाकात की पर्ची लगाई। फिर आदेश से मुलाकात हुई। जेल प्रशासन के मुताबिक भाई-भाभी से बातचीत के दौरान आदेश की हालत बिगड़ गई। वह सीने पर हाथ रखकर गिर पड़ा। तब जेल प्रशासन ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल मे डॉक्टरों ने आदेश को मृत घोषित कर दिया। आदेश के भाई अंशुल तिवारी ने एसओजी टीम पर गंभीर आरोप लगाए। बताया कि एसओजी ने आदेश को 29 जून को उनके घर से उठाया था और दो जुलाई को जेल भेज दिया। एसओजी ने उनसे दस लाख रुपये की मांग की। हमने प्लॉट बेचकर रुपये दिए। तय हुआ था कि एसओजी उसे छोड़ देगी। एसओजी ने कुछ और लोगों को भी इसी तरह रुपये लेकर छोड़ा था। बाद मे एसओजी के सदस्य आनाकानी करने लगे। फिर कहा कि पिटाई नहीं लगेगी और हल्की धारा में कम स्मैक दिखाकर जेल भेजा जाएगा। ये वादा भी टूट गया। इज्जतनगर पुलिस ने भारी भरकम स्मैक साथ में दिखाई और पिटाई भी की। इससे आदेश की हालत बिगड़ गई। उसे जेल भेजा गया तो जेल प्रशासन ने भी इलाज पर ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से भाई की मौत हो गई। मृतक की मां का कहना है कि पुलिस ने बेटे को पीटा। दो महीने बाद उसकी शादी थी। पुलिस ने आदेश की मौत के बाद उत्तराखंड पुलिस से संपर्क साधकर उसका आपराधिक रिकार्ड निकाला। इससे पता लगा कि देहरादून मे भी आदेश के खिलाफ वर्ष 2018 और 2019 में स्मैक तस्करी की रिपोर्ट दर्ज है। वह अक्सर बाहर रहता था और कम समय में उसके काफी धन कमा लिया था। हाल ही मे घर लौटकर वह बरेली में भी तस्करी करने लगा था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *