स्मैक तस्करी की कमाई से बने सफेदपोश की संपत्तियो पर भी चलेगा बुलडोजर, प्रापर्टी बेचने के फिराक में है स्मैक तस्कर

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले के तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे पर ढाई लाख का इनामी तैमूर उर्फ भोला के बाद फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर नन्हें लंगड़ा व रेहाना-उस्मान के कुनबे की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। फतेहगंज पश्चिमी के तस्करों के कुनबे की संपत्ति का आंकलन भी शुरू हो गया है। संपत्ति का आंकलन पूरा हाेने के बाद जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत रेहाना-उस्मान के कुनबे के खिलाफ एक्शन के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी। अब तस्कर चारों ओर से घिरने के बाद प्रापर्टी बचाने की जुगत में लग गए है। जांच में जुटी पुलिस को जानकारी मिली है कि कई तस्कर प्रापर्टी का औने-पौने दामों पर बेचकर भागने की फिराक में है। ऐसे में प्रापर्टी खरीदने वालों को बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है। तस्करों की प्रापर्टी खरीदना महंगा पड़ सकता है। जानकारी के बाद भी तस्करों की प्रापर्टी खरीदने पर कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। संपत्ति चिह्नांकन के बाद भी यदि जान बूझकर तस्करों की प्रापर्टी खरीदता है तो वह भी जांच के दायरे में आएगा। ऐसे लोगों को भी तस्करों का मददगार माना जाएगा। खरीदारों के भी आय के स्त्रोत की जांच कराई जाएगी। आपको बता दें कि जिले की तहसील फरीदपुर के गांव पढेरा का तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे ने तस्करी की रकम से महज बरेली मे 49 करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया। उसका भतीजा ढाई लाख का इनामी तैमूर उर्फ भोला का 13.5 करोड़ का साम्राज्य सामने आया। दोनों की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए फाइल एसएसपी की ओर से भेज दी गई। एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी का तस्कर नन्हें लंगड़ा व रेहाना-उस्मान के कुनबे की भी कराेड़ों की संपत्ति सामने आ चुकी है। इसमे नन्हें लंगड़ा, उसका भतीजा रिफाकत, रेहाना-उस्मान के बैंक्वेट हाल, मार्केट व शोरूम पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। तस्करों द्वारा अवैध रूप से कई और निर्माण कराए गए है। उस पर बुलडोजर चलाने के साथ संपत्ति की फाइल तैयार की जा रही है। बेहरा का इस्लाम व होमगार्ड नवी हसन की संपत्ति का आंकलन भी चल रहा है। इसके अलावा तस्करी की रकम से सफेदपोश बने तस्करों की संपत्तियां भी पुलिस के निशाने पर है। बताया जाता है कि सफेदपोश बने तस्कर भी फतेहगंज पश्चिमी के तस्करों के कुनबे से जुड़े हैं। सफेदपोशों के मेन रोड पर बनी मार्केट व शोरूम के चिह्निकरण का काम पूरा हो चुका है। इन सफेदपोशों ने भी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कराया है। अब इन पर बुलडोजर चलने के साथ संपत्ति की पूरी फाइल तैयार हो रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि तस्कर छोटे खां व तैमूर के बाद लंगड़ा व रेहाना-उस्मान के कुनबे की संपत्ति की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इन सबकी संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *