स्मार्ट सिटी की सड़कें खस्ताहाल, डेढ़ दशक से परेशानी से जूझ रहे लोग

बरेली। स्मार्ट सिटी के अलग अलग क्षेत्रों से सड़कों की समस्याओं को लेकर सोमवार को नगर निगम पहुँचे लोगों ने मेयर डॉ उमेश गौतम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा कि स्मार्ट सिटी की सड़कें खस्ताहाल हैं। लोग डेढ़ दशक से इस परेशानी से जूझ रहे हैं, लेकिन निर्माण कार्य नही हो सका है। मेयर डॉ उमेश गौतम ने जांच के निर्देश देते हुए सड़को को गड्डा मुक्त कराने के आदेश दिए है। मलूकपुर की मुख्य सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। सड़क की खुदाई हो चुकी है परंतु मलूकपुर नाला बिलाल के होटल से लेकर दीपक जरनल स्टोर तक की लगभग 120 मीटर की सड़क पर काम नही हो रहा है। जानकारी के अनुसार लोगों से पता चला है कि बजट के कारण काम छोड़ा जा रहा है। बदहाल सड़कों के कारण आए दिन राहगीर समस्या का सामना कर रहे है। इंद्रा मार्केट की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके है। जिला अस्पताल की ओर से जिला परिषद तक की इंद्रा मार्केट सड़क का निर्माण करवाया जाये। वार्ड 30 मे स्वालेनगर नवदिया, बड़ी मस्जिद से लेकर गोल्डन चिकन शॉप तक लगभग 90 मीटर की सड़क पर गड्ढे हो चुके हैं इसी तरह फाटक से लेकर भगवनतापुर तक लगभग 70 मीटर की सड़क बदहाल और जर्जर है हो चुकी है। लगभग 15 साल से लोग समस्या से जूझ रहे है। वार्ड 42 चौधरी तालाब दीप टेलर्स नगरीय प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र के पास से होलिका मन्दिर तक जर्जर सड़क का निर्माण और शिवम कैरो फैक्ट्री तक की गली की सड़क व सीवर लाइन निर्माण करवाया जाये। सुभाषनगर वार्ड 7 की आर्य पुत्री इण्टर कालेज की सड़क एवं गुरुद्वारा से मस्जिद की सड़क के अलावा वार्ड 4 की एमजी कानमेट स्कूल पाल कॉलोनी वाली सड़क काफी समय से जर्जर हो चुकी है। नॉवल्टी चौराहा स्थित सुभाष मार्केट उपजा प्रेस क्लब से खलील हॉयर सेकेंडरी स्कूल तक के दोनों ओर फुटपाथ बनाया जाए। प्रेस क्लब की सड़क पर नालियों की व्यवस्था दुरुस्त नही है। वार्ड 80 सूफी टोला मालियों की गली में टाइल्स सड़क जर्जर है। गड्डो में कीचड़ जमा होने से गन्दगी रहती है जर्जर सड़क को बनवाया जाए। इस मौके पर पम्मी खां वारसी, डॉ सीताराम राजपूत, दानिश खान, हाजी फैजान खान कादरी, निक्की वर्मा, फ़ैज मोहम्मद, शादाब रजवी, हाजी साकिब रजा खां, नईम खान आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *