स्मार्ट तरीके से किया गया बच्चों का आंकलन,निपुण बच्चे हुए पुरस्कृत: अभिभावकों ने जानी अपने बच्चों की प्रगति

*स्मार्ट चहक मीटिंग का प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में हुआ आयोजन

*आईसीटी उपकरणों से लैस स्मार्ट कक्ष में प्रोजेक्टर व अन्य उपकरणों से मीटिंग हुई अत्यंत आकर्षक व प्रभावी

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्मार्ट चहक के द्वितीय चरण की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आईसीटी उपकरणों से लैस स्मार्ट कक्ष में प्रोजेक्टर व अन्य उपकरणों से मीटिंग को अत्यंत आकर्षक व प्रभावी रूप प्रदान किया गया और अभिभावकों ने स्मार्ट तरीके से अपने बच्चों की प्रगति जानी। साथ ही विभिन्न लाभदायक सरकारी योजनाओं के विषय में भी जाना। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल वाटिका के अभिभावकों को बच्चों के द्वितीय आंकलन की रिपोर्ट व कक्षा कक्ष की गतिविधियों का स्मार्ट तरीके से प्रोजेक्टर, लैपटॉप, स्मार्ट फोन व अन्य उपकरणों की सहायता से अवलोकन करने हेतु चहक मीटिंग का आयोजन किया गया। पीपीटी के माध्यम से बच्चों का स्मार्ट तरीके से आंकलन किया गया व मीटिंग में छात्रों की आंकलन रिपोर्ट भी स्मार्ट ढंग से अभिभावकों के साथ साझा की गई। आंकलन में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिये गए लक्ष्यों के सापेक्ष जो बच्चे निपुण पाये गये, उनको पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा कई गतिविधियों की वीडियो भी दिखाई गयीं। पहाड़े, पुस्तक पठन, कविता,कहानी, स्वच्छता संदेश करने हेतु की गई गतिविधि ,जानवरों के मुखौटे पहनकर रोल प्ले, आदि के वीडियो भी दिखाये गये। अभिभावकों के समक्ष कक्षा एक के नोडल शिक्षिक श्री लोचन सिंह ने अपने द्वारा किए गए नवाचारों को प्रस्तुत किया। इसके साथ विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा द्वारा अभिभावकों को प्रेरित किया ताकि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें, गृह कार्य करने में बच्चों की मदद करें, सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें व शिक्षा के साथ उनको घर पर व्यवहार व संस्कार की शिक्षा भी दें। कक्षा एक के ऐसे बच्चे जिन्होंने बहुत शीघ्रता से सीखा है, उनको प्रधानाध्यापक की तरफ से पुरस्कार वितरित किया गया इसके साथ ही बच्चों को अनुशासन व नियमित उपस्थिति के लिए भी पुरस्कृत किया गया। कक्षा से एक बालक व एक बालिका को निपुण बालिका घोषित किया गया व पुरस्कृत किया गया और सभी अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि यदि वे प्रयास करेंगे तो अगली मीटिंग में वे भी अपने बच्चे को निपुण विद्यार्थियों के रूप में पुरस्कृत होता हुआ देखेंगे।अंत में अभिभावकों को सूक्ष्म जलपान कराया गया ।सभी ने मीटिंग व कक्षा कक्ष में संचालित गतिविधियों की खुले दिल से सराहना की ।
डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में हुए इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *