स्मार्ट क्लास में बच्चों ने सीखे जीवन में सफलता के गुर, नीति माहौर ने की जिज्ञासाएँ शांत

*व्यक्तित्व विकास एवं जीवन में सफलता के मूल मंत्र सिखाने हेतु प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान

*पर्सनेलिटी डेवल्पमेंट पर डायट प्रवक्ता नीति माहौर ने दिये बच्चों को उपयोगी टिप्स

*बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में व्यक्तित्व विकास एवं जीवन में सफलता के मूल मंत्र सिखाने हेतु ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें पर्सनेलिटी डेवल्पमेंट पर डायट, फरीदपुर में शिक्षाशास्त्र की प्रवक्ता व फरीदपुर की मेंटर श्रीमती नीति माहौर ने बच्चों को अनेक उपयोगी टिप्स दिये। स्मार्ट क्लास में बच्चों ने नीति माहौर से जीवन में सफलता के गुर सीखे और उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाएँ शांत की। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर पिता की स्मृति में श्रीदर्शन भाषा स्मार्ट प्रयोगशाला की स्थापना के साथ ही श्री दर्शन ऑनलाइन अथिति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया था। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से यह श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला शुरू की गयी है। डॉ. अमित ने बताया कि डायट प्रवक्ता श्रीमती नीति माहौर ने बहुत सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व बच्चों ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में व्यक्तित्व विकास एवं जीवन में सफलता के गुर सीखे। नीति ने बहुत शालीनता, सरलता व धैर्यपूर्वक उनके प्रश्नों के उत्तर दिये व उनकी जिज्ञासाएँ शांत की। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में हुए इस आयोजन में श्रीमती नीति माहौर ने न सिर्फ बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया बल्कि बच्चों को अभिप्रेरित करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया। विद्यार्थियों में सकारात्मकता का विकास, लक्ष्य निर्धारण, स्वोट अनालिसिस, आत्मविश्वास, मौलिकता, समयपाबंदी, दृढ़ संकल्पित, सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी जैसे गुणों के विकास पर बल दिया। बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, डॉ. एन.एल. शर्मा, एसएस पीजी कॉलेज, शाहजहाँपुर के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र, डीआईओएस मैनपुरी, श्री मनोज वर्मा सहित अनेक शिक्षा अधिकारियों ने इस ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला की प्रशंसा करते हुए इस सफल आयोजन हेतु डॉ. अमित शर्मा को बधाई दी है। इस आयोजन में संध्या, नैना, सृजन, अर्विल, निव्या, गजेंद्र, सूरज, जैकी, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अंशु, खुशबू, सुमन, विम्लेश, अंजू, रोशनी, प्रज्ञन्य शर्मा, वैष्णवी शर्मा, शालिनी, किरन, परमजीत, करन, सूरज, रंजना, रोशनी, अंशिका व अमित आदि ने सक्रिय प्रतिभाग किया। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *