वाराणसी/बाबतपुर- वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से चेन्नई के चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच स्पाइस जेट एयरलाइंस की सीधी विमान सेवा गुरुवार से शुरू हो गई विमान अपने निर्धारित समय 6.50 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड की विमान के रनवे से एप्रन पर पहुचते ही वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया पहले विमान से आए यात्रियों का विमान से बाहर निकलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया पहले विमान से चेन्नई से 165 यात्री वाराणसी पहुचे ।
बताते चलें कि इसके पूर्व चेन्नई से इंडिगो की विमान वाया पटना होकर आती थी लेकिन कोहरे के कारण एयरलाइंस ने उक्त उड़ान बन्द कर दी जिसके बाद चेन्नई से वाराणसी आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को दिक्कत होने लगी थी इसी परेशानी को देखते हुए स्पाइस जेट ने इस सेक्टर में विमान संचालन का फैसला लिया है दक्षिण भारत से काशी और प्रयाग काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और कुम्भ के समय विमान के संचालन से काफी फायदा होगा।
हलाकि चेन्नई के लिए इंडिगो का विमान सेवा पहले से ही संचालित है लेकिन यह वाया पटना आती थी जिस कारण समय अधिक लगता था लेकिन उक्त विमान को अनिश्चित काल के लिए बन्द कर दिया गया है
बताते चलें कि स्पाइस जेट का विमान एसजी 735 शाम 4.25 बजे से 20 मिनट की देरी से 4.45 बजे चेन्नई से 165 यात्रियों को लेकर उड़ान भरा जो अपने निर्धारित समय 06.50 बजे वाराणसी पहुचा फिर यही विमान एस जी 736 बनकर 07.35 बजे 169 यात्रियों को वाराणसी से लेकर उड़ान भरा जो रात्रि 10.05 बजे चेन्नई पहुचेगी।
स्पाइस जेट के सेल्स मैनेजर राहुल सिंह ने बताया कि पहले ही दिन विमान लगभग फूल रहा 165 यात्री चेन्नई से वाराणसी आए और 169 यात्री वाराणसी से चेन्नई गए इस विमान से कम्पनी को काफी उम्मीदें हैं आने वाले दिनों में भी काफी सीटे इस विमान की बुक हो चुकी हैं दक्षिण भारत से वाराणसी बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं साथ ही बनारसी साड़ी और साउथ सिल्क का कारोबार भी होता है विमान 189 सीटर का है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी