स्नान के दौरान तालाब में डूबने से चौकीदार की मौत:परिजनों में मचा कोहराम

बिहार: वैशाली (हजीपुर) जिला अंतर्गत महनार थाने में कार्यरत चौकीदार अर्जुन पासवान सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे महनार नगर के इशहाकपुर स्थित तालाब में कपड़ा साफ करने के बाद स्नान करने तालाब की पानी में उतरा और संतुलन खोकर गहरे पानी मे चले जाने पर डूबने लगा तो स्थानीय कुछ लोगों ने उसे बचाने के लिए कुछ लोग नाव के सहारे तो कुछ तैरकर उस तक पहुंचने वाले ही थे । उससे पहले की अर्जुन गहरी पानी के अंदर चला गया।अर्जुन को ढूंढने के लिए स्थानीय लोग लगभग एक घण्टा तक कड़ी मेहनत की किन्तु सफलता नहीं मिली। इसी बीच महाजाल लेकर मुहल्ले वाले कुछ युवक आ गये थे और महाजाल पानी मे डाला गया तो पहले ही प्रयास में अर्जुन के बेजान शरीर महाजाल में फंसकर बाहर आ गया।जिसे महनार थानाध्यक्ष उदय शंकर के सौजन्य से महनार सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
– परिजनों में मचा कोहराम।
मृतक अर्जुन पासवान, पिता- स्व. जटहु पासवान जो महनार थाने के पूर्व चौकीदार के पुत्र थे। अर्जुन की डूबने की खबर पाते ही परिवार के सभी लोगों के साथ-साथ स्थानीय हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।मृतक की पत्नी, दो बेटे हप्पू पासवान एवं प्रमोद पासवान बहने व भाई आदि तालाब के किनारे कलेजा पीट- पीटकर रों रहे थे, उपस्थित लोगों की भी आंखे उन सबों को रोते देख नम हो चली थी।लगभग एक घण्टे बाद जब शव पानी से बाहर निकाली गयी तो हर तरफ से रोने की आवाज काफी तेज हो चली थी, शव को ठेले पर लादकर महनार हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां चेक कर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया और पुलिस द्वारा पोष्टमार्टम हेतु हाजीपुर भेज दिया गया है।
– क्या कहते हैं थानेदार
स्नान के क्रम में तालाब में डूबने से अर्जुन पासवान चौकीदार की मृत्यु हुई है।शव को पोष्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *