मध्यप्रदेश,आगर-मालवा-उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये स्नातक तृतीय चरण में प्रवेश आवंटन जारी कर दिये गये हैं। तृतीय चरण तक कुल 4 लाख 68 हजार 328 पंजीकृत आवेदकों में से 4 लाख 26 हजार 353 आवेदकों द्वारा अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाया गया है। तृतीय चरण के बाद शेष किन्तु प्रवेश अप्राप्त आवेदकों में से तृतीय चरण के लिये कुल 70 हजार 153 आवेदकों को उनकी वरीयता एवं गुणानुक्रम के आधार पर सीट आवंटन-पत्र जारी किये गये हैं।
तृतीय चरण स्नातक में सामान्य की 15 हजार 450, अन्य पिछड़ा वर्ग में क्रीमी की 391 और नान क्रीमी की 31 हजार 683, अनुसूचित-जाति की 13 हजार 404 तथा अनुसूचित-जनजाति की 9,225 श्रेणीवार सीट आवंटित की गई है। कुल आवंटित 70 हजार 153 आवेदकों में से 43 हजार 363 प्रथम, 14 हजार 939 को द्वितीय, 6,444 को तृतीय, 2,596 को चतुर्थ, 1,375 को पाँचवीं, 658 को छठवीं, 399 को सातवीं, 243 को आठवीं और 137 को नवीं वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की गई है। कुल 70 हजार 153 आवंटित आवेदकों में से 40 हजार 187 छात्र और 29 हजार 966 छात्राएँ शामिल हैं।
-राजेश परमार , आगर मालवा