फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। शिक्षामित्रों ने भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वायदे को निभाने के लिए रविवार को ट्विटर अभियान चलाया। यूपी शिक्षामित्र स्थायी कब हैशटैग से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैग करते हुए कई लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। इस समय ट्विटर पर प्रथम नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव के नेतृत्व में रविवार को जिले के शिक्षामित्रों ने ट्विटर अभियान चलाया। शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्रों की ओर से यूपी शिक्षामित्र स्थायी कब दिवस मनाया। इसके तहत शिक्षामित्रों ने सीएम योगी व पीएम मोदी समेत सरकार के अन्य लोगों को ट्विटर के माध्यम से अपनी पीड़ा ब्यक्त की। कपिल यादव ने अपने ट्विट में सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 के संकल्प पत्र में सरकार ने सत्ता संभालने के तीन महीने में ही शिक्षामित्रों की समस्या का स्थायी समाधान करने का वायदा किया था। बनारस में प्रधानमंत्री ने एक रैली के दौरान मंच से कहा था कि वह इसका स्थायी हल निकालेंगे। शिक्षामित्रों ने कहा कि इस समय शिक्षामित्रों की स्थिति दयनीय है। सरकार ने शिक्षामित्रों को नियमित करने के साथ ही मानदेय बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन शायद अब वादा याद नहीं रहा। इसलिए शिक्षमित्र अपनी पीड़ा ट्विटर के माध्यम से व्यक्त कर रहे। इसलिए सरकार को शिक्षमित्रों के हित में प्रभावी कदम उठाना जरूरी है।।
बरेली से कपिल यादव