सोनभद्र/रेणुकूट- स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बिड़ला कार्बन कंपनी रेणुकूट इकाई के मानव संसाधन प्रमुख जयंत सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जयंत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाराणा प्रताप ने आजीवन राष्ट्रवाद की लड़ाई लड़ी। उन्होंने अपने राज्य के हर छोटे बड़े लोगों को अपनी सेना व शासन में स्थान दिया था। हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप को उनके अदम्य साहस, पराक्रम और जज्बे के लिए याद किया जाता है। उनका व्यक्तित्व किसी जाति और धर्म विशेष से जुड़ा नहीं था। महाराणा प्रताप राजपूतों के नहीं वरन अपने देश और संस्कृति के प्रतीक हैं। उनकी शौर्य गाथाओं से पता चलता है कि उन्होंने हर जाति के लोगों को साथ लेकर दुश्मनों से लोहा लिया था। स्वाभिमानी, सहिष्णु, साहसी भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें भी महाराणा प्रताप के जीवन का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम में नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मचारियों एवं वार्ड सदस्यों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उमेश ओझा, सूरज सिंह, मुन्ना सिंह, धनंजय सिंह, मुकेश सिंह, नौशाद, असलम, वी के सिंह, मनोज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र