लखनऊ। मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ स्थित राज्यपाल भवन मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिला। राज्यपाल ने उनकी बात सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि शिक्षामित्रों को नियमावली मे संशोधन कर पुनः सहायक अध्यापक बनाये जाने, समायोजन प्रक्रिया पूरी होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक वेतनमान दिये जाने, नई शिक्षा नीति मे शिक्षामित्रों को सम्मिलित कर भविष्य सुरक्षित किये जाने, मूल विद्यालय मे वापसी से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः एक अवसर प्रदान किये जाने व महिला शिक्षामित्रों को विवाहोपरान्त उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय मे स्थानान्तरित किये जाने की मांग की। प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि अन्य राज्यों की भांति शिक्षामित्रों की समस्याओं का स्थायी समाधान किये जाने की मांग की। राज्यपाल ने केन्द्र व राज्य सरकार से वार्ताकर पहल करने का भरोसा दिया। राज्यपाल से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मण्डल मे प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्रा, हरिराम सिंह, कपिल यादव व मीना यादव शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव