बरेली। शहर के तमाम इलाकों में स्ट्रीट लाइटें खराब है जिसकी वजह से रात को अंधेरा रहता है। हालात यह हैं कि कई स्थानों पर हाल में लगाई गई नई स्ट्रीट लाइटें खराब हो हो गई। चुनावी दौर में भी कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा छाया हुआ है। जनप्रतिनिधियों के निर्देश और पार्षदों की डिमांड पर भी गली मोहल्लों को रोशन नहीं किया जा रहा है बल्कि प्रकाश अधीक्षक यह कहकर टाल दे रहे हैं कि लाइटों की डिमांड भेजी है जबकि स्टोर में पर्याप्त नई लाइटों की व्यवस्था है। जिससे पार्षदों के साथ-साथ जनता में नगर निगम की कार्यप्रणाली के लिए रोष व्याप्त है। स्मार्ट शहर को रोशन करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने चुनाव से पहले ही नगर निगम अफसरों को निर्देशित कर हर गली मोहल्ले को रोशन करने के निर्देश दिए थे। कुछ मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें लगाकर औपचारिकता पूर्ण कर ली गई। जिस इलाके में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई। वहां पर दोबारा जाकर नहीं देखा गया। जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लाइटें खराब हो चुकी है। प्रकाश विभाग में कंप्लेंट करने के बाद भी जिम्मेदार अफसर नहीं चेत रहे हैं। जिससे गलियों में अंधेरा रहने की वजह से जनता पार्षदों से उम्मीद कर रही है। पार्षदों द्वारा लाईट ठीक कराने के लिए प्रकाश अधीक्षक को कहा गया है तो वहां से जवाब आया कि लाइटों की उपलब्धता नहीं है। उपलब्ध होने पर लगाई जा सकेंगी। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि जिन इलाकों से कंप्लेंट आती है। इलाकों में दूसरे दिन ही लाइटें ठीक करवा दी जाती है।।
बरेली से कपिल यादव