गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव के छठवे चरण में 3 मार्च को गोरखपुर जनपद में मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम में मतदान कराने के लिए रखे गए ईवीएम व वीवी पैट तथा मतदान कराकर स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवी पैट रख कर सुरक्षा व्यवस्था का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा जायजा लिया गया सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिससे मतदान व मतगणना निष्पक्ष स्वतंत्र कराया जा सके निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को चेक लिस्ट के अनुसार पूरी विंदुवार जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार रिटर्निंग अफसर खजनी पवन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
स्ट्रांग रूम का एसएसपी ने किया निरीक्षण
