स्टेशन रोड पर बने होटल स्वर्ण टावर का सड़क पर कब्जा

बरेली। जिस होटल के कमरे का किराया तीन हजार से ऊपर हो। वह लोगों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठा है। होटल में आने वाले लोगों की लग्जरी कारें सड़क पर खड़ी रहती है। इससे शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने वाले नगर निगम के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। अगर कोई ठेले वाला या खोखे वाला अतिक्रमण करता है तो नगर निगम तुरंत कार्यवाही करता है लेकिन इस होटल पर विशेष मेहरबानी दिखाई जा रही है। स्टेशन रोड पर स्थित होटल स्वर्ण टावर में एक कमरे का किराया तीन हजार पचास से अधिक तक का है। होटल मे सुविधा के नाम पर अपने मैन्यू में फ्री फिटनेस सेंटर और फ्री वाई-फाई का उपयोग दे रहा है लेकिन वह अपने ग्राहकों की कार मेन रोड पर बने नाले पर खड़ी कराता है। पुलिस विभाग ने आज तक वहां नो पार्किंग को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की और न ही नगर निगम ने अभी तक अतिक्रमण हटाया है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात को सारी कारें होटल वाले सड़क पर खड़ी कराते हैं। होटल स्वर्ण टावर ने होटल के सामने नाले पर ही कार पार्किंग स्टैंड बना रखा है। इस अवैध कब्जे को नगर निगम अधिकारी भी हटवाने में अक्षम नजर आ रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *