बरेली। स्टेडियम रोड पर हुए हादसे मे महिला की मौत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। गुरुवार को शहर के नो एंट्री जोन में घुसे रेता-बतरी व सीमेंट के 25 ट्रैक्टर-ट्रॉली और छह ट्रकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। आपको बता दें कि बुधवार को हुए हादसे के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी ट्रैफिक अकमल खान को शहर में नो एंट्री का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए थे। मगर शहर में रेता-बजरी ढोने चाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक चालकों ने सबक नहीं लिया लाल फाटक की ओर से कई ऐसे वाहन नो एंट्री को पता बताते हुए शहर के अंदर तक पहुंच गए। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईसाइयों की पुलिया पर पहुंचे दो ट्रकों को सीज कर दिया। एक टुक गांधी उद्यान और तीन अन्य स्थानों पर सीज किए गए। वहीं, शहर मे धड़ल्ले सेरेता बजरी होने वाले दस ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रैफिक पुलिस ने सीज कर दिए और 15 का चालान किया गया। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। नो एंट्री का हर हाल में पालन कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
