स्टेडियम निर्माण में हो रही धांधली को ले जिलाधिकारी से की शिकायत

बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागाँव थाना क्षेत्र स्थित, राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय तथा गोगल सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में, हो रहे स्टेडियम निर्माण में धांधली तथा घटिया सामग्री की शिकायत, नयागांव के ग्रामीणों ने सारण जिलाधिकारी सुब्रतो कुमार सेन को, एक लिखित आवेदन देकर किया है।सरकार के आदेशानुसार खेलों को बढ़ावा देने हेतु स्टेडियम निर्माण योजना के अंतर्गत सोनपुर विधायक के अनुशंसा पर लगभग 50 लाख रुपये के लागत से नयागांव में स्टेडियम तथा चारदीवारी बन रहा है चारदीवारी के निर्माण में घटिया सामग्री और पुराने ईटो का उपयोग किया जा रहा है ।नयागाँव के स्थानीय खिलाड़ीयो ने कई बार काम करा रहे संवेदक को टोका मगर वो अपने मन मर्जी से काम करते रहे ,इस घटिया निर्माण के संबंध में समाचार पत्रों में भी निकला था मगर स्थानीय विधायक एक दिन भी निर्माण स्थल पर कार्य को देखने नही आए और संवेदक मनमानी करता रहा ।थक हारकर नयागाँव के ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत सारण जिलाधिकारी महोदय से किया है जिसमे संवेदक द्वारा पुराने ईट,उजला बालु तथा घटिया किस्म का सामग्री लगाने की बात कही गई है।बताते चले की स्टेडियम निर्माण की चाहरदिवारी पुरानी ईटो से कराया जा रहा है और इसे छुपाने के लिए तुरंत पलास्टर करके पुताई कर दी जा रही है यहाँ तक कि संवेदक द्वारा विद्यालय के जमीन को बंदरबांट किया जा रहा है विद्यालय के पश्चिमी छोर पर बेवजह जमीन छोड़ा गया है जिसकी कोई आवश्यकता ही नही है इसको ध्यान में रखते हुए स्टेडियम निर्माण की जाँच जिला या राज्य स्तरीय टीम द्वारा करने की मांग की है।

– गोपाल सहनी, छपरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *