बरेली- बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद का अहम योगदान होता है।पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमण के चलते लगभग सभी तरह के आयोजनों पर रोक थी।लेकिन स्थिति के सामान्य होते ही बच्चो की प्रतिभाओ को निखारने के प्रयास पुन: शुरू हुए।इसी कड़ी मे स्टार कोचिंग द्वारा इज्जतनगर नगर क्षेत्र के गांधीपुरम में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
स्टार कोचिंग द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 66 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग तथा अन्य दो ग्रुपो में प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालिका वर्ग में वंशिका प्रथम स्थान पर रही।
अंडर 15 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम अभिनव तथा द्वितीय राम तृतीय स्थान देवांश ने प्राप्त किया। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम शलभ तथा द्वितीय स्थान मोहम्मद इजहार ने प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दीपक सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पार्षद दीपक सक्सेना ने बच्चो का हौसला बढाते हुए उन्हे पुरस्कृत किया साथ ही बच्चो को खेल के प्रति जागरूक करने के साथ टीवी और मोबाइल पर अधिक समय न बिताने की नसीहत भी दी।
टूर्नामेंट के संयोजक श्री संदीप वर्मा जी डायरेक्टर आशीष जी सहयोगी श्री सूचित अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा टूर्नामेंट में अंपायरिंग सीपी गंगवार जी ने की।