बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- प्रिटी पैटल्स किड्स जोन स्कूल में आदि जगतगुरु शंकराचार्य एवं महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनके जीवन के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसी स्थल बरेली के उत्तराधिकारी महन्त कमलनयन दास जी ने कहा कि आदि जगतगुरु शंकराचार्य ने भारतीय संस्कृति व सनातन संस्कृति का विस्तार किया और मानव में देवत्व का उदय हो इस संदर्भ में उल्लेखनीय कार्य किए इसी प्रकार महाराणा प्रताप ने भी समाज की रक्षा के लिए मुगल शासकों से लंबी लड़ाई लड़ी और देश के लिए उनका अनुकरणीय व्यक्तित्व रहा।महंत जी ने बच्चों से संवाद किया और बच्चों को बड़ों का सम्मान करने और अच्छा आचरण रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम मे स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडेय ने महंत जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सौरभ पाठक, नेहा भारद्वाज, गौतम पांडेय, अलका भारद्वाज, प्रगति मिश्रा, प्रगति पांडेय, स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट