मध्यप्रदेश /शाजापुर – स्कूल खुलते ही बच्चों के लिए स्कूल की किताबों सहित अन्य जरूरी शिक्षण सामग्री की व्यवस्था में अभिभावक जुट गए है, लेकिन इस बार शिक्षण सामग्री पर महंगाई का साया मंडरा रहा है। लगभग सभीतरह की शिक्षण सामग्री गत वर्ष की अपेक्षा महंगी हो गई है। इससे अभिभावकों को अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। इससे लोगों को बजट भी बिगडऩे लगा है।
शहर के स्टेशनरी दुकान के संचालकों की माने तो इस वर्ष लगभग सभी तरह की शिक्षण सामग्री पर 5-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार दाम बढ़ गए हैं। इसके चलते लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। अभिभावकों की माने तो ज्यादा खर्च करने के कारण उनका बजट भी गड़बड़ा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्कूल खुलते ही शिक्षण सामग्री की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग रही है। शहरवासी भी कुछ चुनिंदा दुकानों से ही सामग्री क्रय करते है जिससे उन्हें इंतजार भी करना पड़ रहा है।
– गौरव व्यास शाजापुर
स्कूल बैग, कोर्स और स्टेशनरी की सामग्री हुई महंगी: 5 से 10 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
