Breaking News

स्कूल बस व ट्रक में टक्कर होने से लगभग एक दर्जन बच्चे घायल

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के कोतवाली मुग़लसराय अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित पड़ाव के समीप सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल्स के बच्चों को विद्यालय पहुंचाने जा रहे बस चालक ने शनिवार प्रातः एक ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें लगभग एक दर्जन बच्चे चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी बच्चों को बस से निकाल कर रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया।दुर्घटना की सूचना पर घबड़ाये दर्जनों अभिभावक हॉस्पिटल पहुंच गए। जहाँ बच्चों की स्थिति ठीक देखकर राहत की सांस ली है। इस बाबत अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवानंद मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज कर दिया गया है। चोट ज्यादा नहीं थी बावजूद इसके कुछ बच्चों का एक्सरे भी करवा लिया गया है। वहीं एक्सरे टेक्नीशियन मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि मेरे पास अभी तक किसी को एक्सरे के लिए नहीं लाया गया है। विद्यालय के कर्मचारी दुर्घटना को मामूली घटना मानकर चल रहे हैं।जबकि अभिभावकों का कहना है कि बस चालक नशे में वाहन चलाते हैं।कभी शराब तो कभी गांजा पीकर बस को बेहिसाब दौड़ाते हैं।कई बार शिकायत की गई लेकिन विद्यालय प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *