आज़मगढ़- विकास खण्ड कोयलसा के बनकट समसपुर गांव निवासी गेना देवी ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय बनकट समसपुर के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा उनकी पोती अंशिका गौड़ को विद्यालय न जाने पर मारा पीटा जिससे घायल हो गई। इसके पहले कई बच्चों को इसी तरह मारा पीटा था, जिसकी शिकायत कई बार की गई है लेकिन कोई आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्राम प्रधान हरिहर दत्त दूबे का कहना है कि इस घिनौने करतुत से बच्चों की संख्या विद्यालय में से कम हो गई है। लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष कप्तानगंज को दिया गया है। इंस्पेक्टर कप्तानगंज विमलेश कुमार मौर्य का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है मिलते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश वर्मा का कहना है कि मेरा व ग्राम प्रधान का खाता संयुक्त था जो एकल हो गया है। जिसकी वजह से ग्राम प्रधान मेरे साथ साजिश कर रहे हैं। सारे आरोप बेबुनियाद है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़