शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना खुटार में तांगे से स्कूल जा रहे स्कूली बच्चों से भरे तांगे को प्रधान पति ने मारी टक्कर। ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर लगनें से कई छात्र छात्राएं घायल हो गए हैं।जिनकी हालत गंभीर होने पर पब्लिक ने ट्रैक्टर चालक की जमकर धुनाई कर दी पिटाई से घबराए प्रधान पति ने मांगी माफ़ी।
इस हादसे में जख्मी हुए बच्चों को शाहजहाँपुर के जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है। जहाँ पर बच्चों को भर्ती कराया गया है। बच्चों का डाक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार खुटार शाहजहांपुर लक्ष्मीपुर के प्रधान पति रंजीत सिंह ने स्कूली बच्चों से भरे तांगे में ट्रैक्टर ट्राली से मारी टक्कर। कई बच्चे गंभीर रूप से घायल पब्लिक ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया है|शाहजहाँपुर के थाना खुटार के ऑक्सफोर्ड स्कूल के थे बच्चो को मोके पर पहूंची 100 डायल ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करा दिया।
– अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर