बरेली। शनिवार को थाना मीरगंज क्षेत्र मे स्कूल जा रहे कक्षा पांच के छात्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि ट्रॉली मे मिट्टी भरी हुई थी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। थाना शाही क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी राकेश कुमार का 10 वर्षीय पुत्र सरनजीत गांव अब्दुल्लागंज मे अपने फूफा प्रभुदयाल के यहां रहता था। वह मीरगंज के एक विद्यालय मे पढ़ता था। शनिवार को सरनजीत विद्यालय के लिए जा रहा था। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचा तभी सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छात्र को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली रामौतार निवासी बड़ागांव थाना सिरौली बताया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरनजीत दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के फूफा प्रभुदयाल की तहरीर पर पुलिस ने रामौतार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक मीरगंज कुंवर बहादुर सिंह ने मृतक के फूफा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव