स्कूल चलो अभियान के तहत ग्राम जरारा में निकाली रैली

कालपी(जालौन) नए शिक्षा सत्र के आरंभ होने पर घर-घर शिक्षा का उजियारा फैलाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत , महेवा विकास खंण्ड के ग्राम जरारा में अध्यापकों के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय जरारा के बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकालकर शिक्षा ग्रहण करने से छूट रहे बच्चों को स्कूल भेजने को प्रेरित किया।
प्राथमिक विद्यालय के स्कूल स्टाफ के बच्चों को एकत्र कर संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली जो कि विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर पूरे गांव में निकाली गई। इस दौरान बच्चे हाथों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलानी वाली तख्तियां लिए चल रहे थे और शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन
‘कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार’
‘हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’
‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’
‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’
‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा’
‘घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ’,
‘पढ़ी लिखी नारी, घर-घर की उजियारी’
‘पढेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनाएंगे’
‘अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप’
‘शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे’
’21वीं सदी की यहीं पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार’
‘हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’
‘लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प, यही अभियान’
‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’
‘हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’
‘हम भी स्कूल जाएंगे, पापा का मान बढ़ाएंगे’
‘दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे’
‘मिड डे मील हम खाएंगे, स्कूल में पढ़ने जाएंगे’
‘शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी हैँ’
‘सर्व शिक्षा का है कहना, पढ़ने जायें भाई बहना’
‘सर्व शिक्षा का अभियान, सबको मिले प्राथमिक ज्ञान’
‘पापा सुनलो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी’
‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो’
‘हम बच्चों का नारा है, शिक्षा – अधिकार हमारा है’ जैसे नारे लगाते जा रहे थे। रैली वापस विद्यालय प्रांगण में जाकर समाप्त हुई इस दौरान रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार , सहायक अध्यापक श्याम वीर सिंह, पवन कुमार समाजसेवी, बीजेपी कार्यकर्ता अनुराग पाठक ,सर्वेश पाल और वी•पी• चतुर्वेदी आदि लोग रैली में मौजूद रहे ।

अभिषेक कुशवाहा के साथ वेदप्रकाश चतुर्वेदी तहसील कालपी जिला जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *