कुशीनगर-दुदही विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बांसगांव चौरिया नंबर 2 के शिक्षकों के नेतृत्व मे बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त विद्यालयों मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूल चलो अभियान की निकाली जा रही है।प्रदेश मे स्कूल चलो अभियान रैली की शुरुआत दो अप्रैल को मुख्यमंत्री ने की।यह अभियान प्रदेश मे इस माह के अंत तक संचालित होना है जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों को अपने-अपने विद्यालयों मे अपने समयानुसार सेवित बस्तियों मे रैली के आयोजन का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम मे विद्यालयों द्वारा रैली निकाल कर बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है।
स्लोगन लिखे तख्तियों एवं बैनर सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने रसोईयों एवं बच्चों के साथ घुरपट्टी टोले भ्रमण कर मुसहर बस्ती एवं तिलंगवा पट्टी होते हुए पुनः विद्यालय पर पहुंच कर रैली का समापन किया।इस दौरान बच्चों के हाथों मे, तख्तियों पर लिखे स्लोगन लोगों को विशेष रूप से आकर्षित किये साथ ही बच्चों के नारे “मम्मी पापा हमें पढ़ाओं, स्कूल मे चलकर नाम लिखाओ, आधी रोटी खाएंगे, फिर भी पढ़ने जाएंगे, मम्मी पापा प्यार दो, पढ़ने का अधिकार दो आदि नारे बहुत पसंद किये गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम झलक मौर्य, मनीष कुमार, जटाशंकर प्रजापति, संतोष कुमार राय एवं रसोईया भुईली देवी व रामरती पटेल उपस्थित रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट