स्कूल खोलने के लिए प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन ने सरकार से की मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को ज्ञान ज्योति विद्यालय प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की बैठक हुई। संरक्षक दिनेश कुमार पांडे ने कहा कि पिछले 17 माह से प्राइवेट स्कूल संचालक और संबंधित शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं, लेकिन ना तो अभी तक शासन न प्रशासन का कोई ऐसा शासनादेश जारी नहीं किया, जिससे प्राइवेट स्कूलों की एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके। अन्य प्रदेशों की तरह कोविड की गाइडलाइन के तहत विद्यालयों को खोलने की अनुमति दी जाए। सचिव केसी शर्मा ने कहा सरकार की तरफ से प्राइवेट स्कूलों को कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हुई जो कि एक दुर्भाग्य है। सरकार से मांग कि जल्द से जल्द विद्यालय खोले जाएं।उपाध्यक्ष रमन कुमार जयसवाल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पढ़ाने वाले अध्यापक अन्य कार्यों को करने में मजबूर हो गए। क्योंकि परिवार चलाने के लिए उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। अध्यक्ष अजय सक्सेना ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में चलने वाले विद्यालयों की फीस गत वर्ष भी प्राप्त नहीं हो पाई और इस बार भी प्राप्त नहीं हो पाई। स्कूल प्रबंधक के पास गाड़ी आदि की किस्त देना एक समस्या बन गई है। बैठक मे राजेश सक्सेना, तुष्येंद्र यदुवंशी, सुभाष सक्सेना, राजीव मिश्रा, नरसिंह, सुधीर शर्मा, मनीष राठौर, कुलदीप गंगवार, ओमेंद्र सिंह, सिंटू पाठक, जितेंद्र सिंह, आबिद अंसारी, जाकिर हुसैन, साकिर हुसैन, अमित कुमार, जसवीर सिंह, मोवीन आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *