भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव कमुंआ मकरूका स्थित एक स्कूल के ग्राउंड के पास नवजात बच्ची कंबल मे लिपटी हुई मिली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस बच्ची को फेंककर फरार होने वाले आरोपियों की तलाश मे जुटी है। ग्रामीण ने बताया कि कमुंआ मकरूका के स्कूल के ग्राउंड की तरफ से जा रहा था। तभी उसने कंबल मे लिपटी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। कंबल को हटाया गया तो उसमे नवजात बच्ची निकली। इसके बाद मामले सूचना ग्रामीण ने पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज धौंराटांडा संजीव यादव और प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने नवजात के लिए गर्म कपड़े और गर्म कंबल मंगाकर पहनाया। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने नवजात की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। नवजात का जिला अस्पताल बरेली मे उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने चाइल्ड सेंटर को भी सूचित कर दिया है। बच्ची के माता पिता कौन है। पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव