बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में स्कूल की छुट्टी के बाद मां से नाराज छात्र घर नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि राधा कृष्ण मंदिर पर दो घंटे रुकने के बाद फिर वह वहां से चला गया लेकिन घर नही पहुंचा। पिता की ओर से छात्र के लापता होने की थाने मे तहरीर दी गई है। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी होली चौक के पास रहने वाला मानस पुत्र राहुल गंगवार उम्र 10 वर्ष यूनिक मॉडल स्कूल के कक्षा 5 का छात्र है। स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्चा घर नही पहुंचा तो परिजन परेशान हुए। परिजनों ने थाने मे तहरीर दी। तहरीर के अनुसार पुलिस ने विद्यालय मे पूछताछ की तो पता चला छात्र ने शनिवार को एक बच्चे का पेन चुरा लिया था। जिसकी शिकायत सोमवार को छात्र की मां ने विद्यालय मे की। जिस पर टीचर ने डांट डपटकर ऐसा न करने की हिदायत दी थी। जिस कारण बच्चा अपनी मां से नाराज हो गया और घर नही पहुंचा। दो घंटे राधा कृष्ण मंदिर पर सोया। पुजारी के पूछने पर बताया कि छात्र रो रहा था। और कह रहा था कि मेरा कोई नही है। पैदल ही बहां से कही चला गया। पुलिस ने अपील की है कि छात्र कही दिखाई दे तो थाने मे सूचित करें।।
बरेली से कपिल यादव