बरेली। 31277 शिक्षक भर्ती सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों में स्कूल आवंटन को लेकर अंतिम दिन की कार्यवाही संपन्न हुई। शहर के हरूनगला स्थित स्कूल में रविवार को 419 पुरुष शिक्षकों को डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने स्कूल आवंटन के पत्र वितरित किए। बरेली को कुल 651 नए शिक्षक मिले। कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सारी कवायद की गई। अधिकांश शिक्षकों को शहर से 50 से 60 किलोमीटर दूर के विद्यालय मिले हैं। जिसमें कुछ शिक्षकों में मायूसी भी रही। इससे पहले डायट फरीदपुर में हुई काउंसलिंग के दौरान 232 महिला शिक्षिकाओं व दिव्यांगों ने अपना स्कूल लॉक कर एलॉटमेंट लेटर प्राप्त किया था। मनचाहा स्कूल पाकर सभी झूम उठे। अंतिम दिन की कार्यवाही डायट प्राचार्य व बीएसए की मौजूदगी में निपटी। बीएसए ने बताया कि दिव्यांग शिक्षक (महिला-पुरुष) के साथ समस्त महिला शिक्षकों को 30 अक्टूबर में स्कूल आवंटन पत्र दिए गए। बनी रविवार को रोस्टर के हिसाब से 419 पुरुष शिक्षकों को स्कूल आवंटन पत्र दिए गए। इस दौरान डीसी बालिका शिक्षा चंद्रभान सिंह मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव