बरेली। द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज मे पढ़े बरेली – बढ़े बरेली के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने स्वास्तिक का चिन्ह बना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें मीराबाई सदन की छात्राओं ने औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें प्लास्टिक की बेकार बोतलों से सुंदर गमले बनाए गए और उनमें औषधीय पौधों का रोपण किया।विद्यालय की छात्राओं के बीच एक पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। लक्ष्मीबाई सदन की छात्राओं ने प्रवक्ता आशा रानी के निर्देशन में स्वच्छता के परिपेक्ष में एक लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया। जोधाबाई सदन की छात्राओं के साथ प्रभारी डॉ नूतन दीक्षित ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया। विज्ञान शिक्षिका कु. सीमा प्रधान व अवधेश के निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थिर मॉडल में कुमारी महिमा चौधरी प्रथम, कुमारी सुहानी मिश्रा द्वितीय एवं कुमारी भूमि तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय की छात्रा कु. अक्सा ने नारी सशक्तिकरण पर काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ राम श्री ने समस्त स्टाफ व छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य मे और अधिक ऊर्जा के साथ समाज को जागरूक करने पर बल दिया। बही पढ़े बरेली बढ़े बरेली कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्कूलों में विभिन्न मुद्राओं में बैठकर किताबें पढ़ी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बेबल बसंतपुर, भुता में विद्यालय प्रांगण में भारत के मानचित्र के आकार के अनुरूप बच्चों को खड़ा किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह, सहायक अध्यापक जयप्रकाश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। जयनारायन इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज, विष्णु इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज मे भी छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह की आकृतियां बनाई।।
बरेली से कपिल यादव
