बरेली। सरकारी परिषदीय स्कूलों की बदहाली से नाराज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को दामोदर स्वरूप पार्क में जुटे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जिला प्रशासन से जर्जर व सुविधाविहीन स्कूलों को दुरुस्त कराने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही पार्टी की रुहेलखंड उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने बताया कि प्रदेश भर मे सरकारी स्कूलों की बेहद खराब स्थिति है। प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बर्तन धुलवाए जा रहे है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। स्कूलों में शौचालय की कमी और चारदीवारी भी नही है। नवाबगंज के विक्रमपुर स्थित प्राथमिक स्कूल की दशा बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि स्कूल मे बच्चों के लिए यदि सभी सुविधाओं को जल्द दुरुस्त नही कराया गया तो वह कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठेंगी। इसके लिए एक माह का समय प्रशासन को दिया गया है। इसके बाद भी सुधार नही होने की स्थिति मे वह आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया कि प्रदर्शन करने व अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। ज्ञापन देने वालों में रुहेलखंड प्रांत सचिव कृष्णा भारद्वाज, जिलाध्यक्ष राम सिंह मौर्य, नवाबगंज विधानसभा अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा, नीलेश गंगवार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव