स्कूलों में मनाई गई राष्ट्रपिता गांधी और शास्त्री की जयंती

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बरेली जिले के स्कूलों में भी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्वच्छता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिले के ब्लॉक दमखोदा के प्राथमिक विद्यालय मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीनदयाल मौर्य, सहायक अध्यापक मुकेश कुमार, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष मुनीश कुमार एवं अन्य सदस्यों तथा अभिभावकों के साथ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ध्वजारोहण ग्राम प्रधान मुन्नी देवी के द्वारा किया गया। शहर के मदर्स पब्लिक स्कूल मे गांधी व शास्त्री के आदर्शों पर चलने की शपथ ली गई। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक राजेश यादव व प्रधानाचार्य शिवा खान ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। सैक्रेड हार्ट स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों ने नाटक मंचन कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित किया। प्रिंसपल उर्मिला वाजपेई ने बच्चों को संबोधित किया। थ्री डॉट्स पब्लिक स्कूल में श्री राम दास मेमोरियल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से स्कूल के डायरेक्टर सौरभ मेहरोत्रा व प्रिंसिपल निहारिका मेहरोत्रा ने बच्चों को संबोधित किया। माधवराव सिंधिया स्कूल में लघु नाटक का मंचन किया गया। वही कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल मे बड़े धूमधाम से गांधी जयंती मनाई गई। प्रबंधक केसी शर्मा ने गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। रेड रोजिज पब्लिक स्कूल, प्रीति पेटेल्स किड्स जोन, जानकी देवी इंटर कॉलेज, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज सहित ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चिटौली, उनासी, मनकरी, कंपोजिट विद्यालय फतेहगंज प्रथम, द्वितीय सहित सभी मे गांधी और शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रबंधक अजय सक्सेना, रमन जायसवाल ने गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *