स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र, शिक्षक दिवस डॉ राधाकृष्णन को किया याद

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के भिटौरा स्थित प्रेटी पेटल्स किड्स जोन में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का 58वां जन्मदिवस शिक्षक दिवस सादगी से मनाया गया। सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उनको याद किया गया। स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे ने मुख्य अतिथि व अपने अध्यापकों को उपहार दिए और उनका सम्मान किया। यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक व मुख्य अतिथि रमन जायसवाल ने कहा कि जिसमें छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से अवगत कराया गया। शिक्षकों को उपहार दिए। बेसिक के जगतपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप पांडेय ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के स्तंभ हैं। वे हमारे बच्चों के जीवन में एक असाधारण भूमिका निभाते हैं। उन्हें ज्ञान, शक्ति से जोड़ते हैं और उन्हें जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए सिखाते हैं। वे अपने छात्रों को देश के जिम्मेदार नागरिकों में ढालने में खुद को समर्पित करते हैं। इस अवसर पर अजय सक्सेना, कपिल यादव व स्कूल के शिक्षक नेहा भारद्वाज, रचना खंडेलवाल, कमलेश मौर्य, पूजा गुप्ता, अलका भारद्वाज, खुशी गंगवार, प्रगति पांडे आदि रहे। इसके अलावा कस्बे के रेड रोज पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज सहित बेसिक के मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज प्रथम, फतेहगंज द्वितीय, उनासी, चिटौली, रहपुरा जागीर, मीरापुर, सिरसा जागीर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंध सहित क्षेत्र के समस्त स्कूलों में सादगी के साथ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 58 वां जन्मदिन सादगी से मनाया। जिसे हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर अजय सक्सेना, केसी शर्मा, रमन जायसवाल ने शिक्षक दिवस की फेसबुक के माध्यम से छात्रों को बधाई दी। इसके अलावा राहुल यदुवंशी, कपिल यादव, संदीप कुमार गुप्ता, कृष्णा, ज्योति सभी शिक्षक ने अपने अपने विद्यालय में सादगी से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *