स्कूलों की स्थायी मान्यता के नोटिस को लेकर एडी बेसिक से मिलेगे संगठन

बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की राजेंद्र नगर स्थित भटनागर कोचिंग मे प्रदेश प्रबन्धकारिणी व महिला प्रकोष्ठ की बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कदीर अहमद ने एडी बेसिक ने बरेली मण्डल के स्कूलों को काले शासनादेश 11 जनवरी 19 की शर्तों को पूर्ण कर मान्यता नवीनीकरण व स्थाई मान्यता के नोटिस भेजे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी स्कूल की मान्यता समाप्त नही होने दी जाएगी। न ही इस आधार पर किसी का शोषण बर्दाश्त किया जायेगा। प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने बताया कि पूरे प्रदेश मे केवल बरेली मण्डल मे ही नोटिस जारी किए जा रहे है। मान्यता समाप्ति की धमकी दी जा रही है। प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना ने कहा कि स्कूलों के प्रबन्धकों की बैठक कर एडी बेसिक से समिति का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने प्रस्ताव रखा कि सहयोग न मिलने पर समिति न्यायालय मे प्रकरण को ले जाएगा। संचालन संजय पौल ने किया। इस अवसर पर अभय भटनागर, अभिषेक द्विवेदी, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा, नवीन कुमार, रुथ पौल, मोनिका चौपड़ा, कमला सक्सेना मौजूद रहे। बही बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश स्थाई मान्यता के नोटिस भेजे जाने पर विरोध जताया। इस मामले में 14 मार्च को एडी बेसिक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। ये बाते संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने प्रताप सिंह पटेल पब्लिक स्कूल सनराइज कॉलोनी दोहना मे हुई बैठक मे कही। बैठक मे प्रदेश प्रवक्ता हिरदेश सिंह, प्रांतीय सचिव मनोज मिश्रा, महामंत्री राजीव यादव, मोहम्मद फराज, गिरीश पटेल, गिरीश कनौजिया, केसी पटेल, एसपी यादव, विवेक शाक्य, हिमांशु पटेल, संतोष यादव, जियाउद्दीन, एहसान मोहम्मद, अशोक कुमार, उत्कर्ष त्रिपाठी, डीडी शुक्ला आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *