गाजीपुर- अभिभावक संघ प्रतिनिधिमंडल मारूति राय (एडवोकेट) की अध्यक्षता में सोमवार कोजिलाधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त करके मिलने पहुचा।जिलाधिकारी के॰बालाजी से मुलाकात न हो पाने एवं विद्यालयों द्वारा पुनः बढ़ी हुई शुल्क वृद्धि पर प्रवेश लेने,गलत मदों में शुल्क लेने, निजी प्रकाशनों की पुस्तके पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने से क्षुब्ध होकर कल 20 मार्च को शाह फैज पब्लिक स्कूल के मुख्य द्वार पर प्रातः 8.00 बजे प्रतीकात्मक धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने अभिभावकों का आहवान किया है कि उक्त धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर धरने को सफल बनाये,साथ ही अभिभावक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस धरने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा निजी विद्यालयों के मनमाने पूर्ण एवं शोषणात्मक व्यवहार पर रोक नहीं लगाया गया तो यह धरना क्रमशः जिले के सभी निजी विद्यालयों पर दिया जाएगा।
रिपोर्ट-प्रदीप दुबे