*शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली मेयर उमेश गौतम ने किया शिक्षिकाओं को सम्मानित
*स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया शिक्षिकाओं का किया सम्मान
बरेली । सिविल लाइंस स्थित, लाइंस विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली मेयर उमेश गौतम ने लाइंस विद्या मंदिर स्कूल की शिक्षिकाओं को प्रेषित करते हुए स्कूल में उनके सराहनीय कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरु का सम्मान सर्वोपरि होता है और गुरुओं के माध्यम से ही एक उन्नत और सफल समाज का निर्माण होता है। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस मौके पर शिक्षिकाओं द्वारा अंताक्षरी, गीत आदि प्रतियोगिता के साथ मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के मैनेजर श्री सतीश अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया एवं सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई प्रदान की। लायंस विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना भी की। स्कूली बैंड के बच्चों ने प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी को शिक्षक दिवस पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। कार्यक्रम का संचालन गुंजन अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर उमेश चंद्र शर्मा, सलिल खण्डेलवाल, सतीश अग्रवाल, देवेन्द्रनाथ अग्रवाल,विनय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, श्रीमती साधना, अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, स्मिता खण्डेलवाल, अमिता भटनागर एवं जे के सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी