बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे दिव्यांग युवक अपने तीन पहिया वाहन (स्कूटी) से गांजा की सप्लाई कर रहा था। थाना इज्जतनगर पुलिस ने उसे साथी समेत गिरफ्तार कर छह किलो से अधिक गांजा और 33 हजार रुपये बरामद किए है। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि बहेड़ी के गांव बहादुरगंज निवासी देवेंद्र गंगवार और शीशगढ़ के गांव जामंत रंपुरा के नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से छह किलो 60 ग्राम गांजा और 33357 रुपये बरामद हुए है। देवेंद्र गंगवार दिव्यांग है और अपने तीन पहिया वाहन से नरेंद्र के साथ पूरे शहर मे घूमकर जगह-जगह गांजा बेचता है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग इज्जतनगर के कर्मचारीनगर मे रहने वाले सुनील कुमार से गांजा खरीदकर बेचने निकले थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना सुनील कुमार है। वह पूर्व मे शिक्षामित्र था और नौकरी छूटने के बाद गांजा तस्करी करने लगा। जानकारी मे आया है कि तस्करी करके उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। गिरोह के सरगना सुनील कुमार की तलाश जारी है और उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव