बिहार: (छपरा)सारण | शराब माफियाओ में खल बली मची जब थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र पहले ही राउंड में एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढ़ी समीप बन रहे ओवर ब्रिज से खड़ी सफेद रंग की स्कार्पियो जिसका नों BRO1PB 0861 के साथ आफिसर चॉइस के 1476 बोतल के साथ तिन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने एक टीम गठित कर ए ए एस आई अमरजीत सिंह व शसत्र बल के साथ सुचना के आधार पर आमडाढ़ी ओवर ब्रिज पर खाड़ी स्कार्पियो पर छपामारी करने के बाद उपस्तिथ शराब रोहित कुमार सिंह एकमा शराब माफिया नितेश सिंह कर्णपुरा बिकाश कुमार महतो एकमा पुरानी चट्टी निवासी को गिरफ्तार कर लिया तथा साथ में अभिमन्यु सिंह कर्णपुरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये स्कार्पियो में रखी आफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब जो हरियाणा से एकमा लाया गया था उसमे एक 180 ML के 1296 बोतल 375 ML के 144 बोतल 350 ML के 36 बोतल शराब जप्त कर लिया है | वही थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया की इन सभी गिरफ्तार युवक शराब के ही कांड में पूर्व में भी दो बार जेल जा चुके है | पुलिस ने इन धंधेबाजो को बक्सेगीनहीं |
एकमा सारण |थाना अजय कुमार मिश्र ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर एकमा पुरानी चट्टी पर छापामारी कर शराब धंधेबाज प्रभु महतो को 20 लीटर महुआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | थाना अध्यक्ष ने बताया की पिता प्रभु महतो महुआ के शराब में गिरफ्तार हुआ तथा बेटा अंग्रेजी शराब के धंधे में बिकाश कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया | ये सभी पूर्व में भी शराब के धंधे में जेल गये हुए।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
स्कार्पियो के साथ 1476 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 3 युवक गिरफ्तार
