स्कार्पियों लूटकर भागे 6 बदमाशो मे से 4 बदमाश गिरफ्तार

* बदमाशों से 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद

सादुलपुर/हरियाणा- हमीरवास थाने हरपालु ताल के शिव शक्ति ईंट भट्टा पर कनपटी पर पिस्तौल लगाकर हथियारों के बल पर स्कार्पियों गाड़ी लूटकर भागे 06 बदमाशों में से 4 बदमाशों 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन सहित गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू नें प्रेस कान्फ्रेस आयोजित कर बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र जयवीर जाति जाट निवासी बींजावास थाना हमीरवास नें प्रकरण में आरोप लगाया था कि उसकी स्कार्पियों गाड़ी आरजे 18 यूबी 5318 को कुल 06 व्यक्ति हथियार कनपटी पर रखकर लूट कर ले गये, जो बहल की तरफ गये हैं। जिस पर मन थानाधिकारी विकास कुमार जांगिड़ मय जाब्ता के रवाना होकर बहल की ओर गये। लूटी गई स्कार्पियों व आरोपियों की तलाश व मुखबीर से सूचना प्राप्त करते हुए गाँव शुरपूरा में पहुँचे तो थाने से पूर्व से रवाना शुदा राजकुमार एचसी मय जाब्ता के उपस्थित मिला। जहां पर सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिंग का अवलोकन किया गया तो लूटी गई स्कार्पियों गाँव मंढोली की तरफ जाते हुए दिखाई दिये। इस दौरान मौका पर डीएसटी की एक टीम जोगेन्द्र एएसआई मय रामफल कानि, कुलदीप कानि, सुमित कानि तथा दूसरी टीम सुरेश कुमार उनि, मिले। जिनके साथ सिवानी इसरवाल कासनी पहुंचकर आगे से मुलजिमान के संभावित रास्तों को घेरा गया। इसी दौरान टीम डीएसटी के कुलदीप कानि, कर्मपाल कानि पीएस हमीरवास जरिये मुखबीर ईतला मिली कि हरपालू ताल से स्कार्पियों लूटने वाले 04 बदमाश उम्र करीबन 20-25 साल जो कासनी मढोली कलां की रोही में देखे है, जिनके पास हथियार भी हैं। इतला के बाद दिनेश कानि, कर्मपाल कानि, निरज कानि, कुलदीप कानि, सुमित कानि, रामफल कानि द्वारा मुलजिमानों के पास हथियार होने के कारण फायर करके जानमाल के नुकसान की पूरी-पूरी संभावना होते हुए भी चार संदिग्धों का करीब 10 किलोमीटर तक पैदल ही पीछा किया गया। अन्य टीम साथियों द्वारा आसपास नाकाबंदी की गई। मगर उक्त पुलिस टीम नें अपने मुखबीर तंत्र से मिली जानकारी व सुझबुझ व बहादूरी का परिचय देते हुए संदिग्धों का पीछा करते हुए रोही मढोलीकलां में हथियारों सहित चार संदिग्धों को काबू किया तथा संदिग्ध आरोपियों के पास सभी हथियार लोडेड थे तथा कोक किये हुए थे। इसके साथ ही एसएचओ, डीएसटी टीम के अन्य साथी मौके पर पहुंचे तथा चारों संदिग्धों से हमीरवास थानाधिकारी विकास कुमार जांगिड़ द्वारा पुछताछ करने पर चारों नें अपने-अपने साथियों के साथ हमीरवास थाने की हरपालू ताल से स्कार्पियों गाड़ी गन पोईंट पर लूटना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिम सचिन नेहरा उर्फ सरपंच पुत्र राजेश नेहरा जाति जाट उम्र 22 साल निवासी निनाणा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा, चाँद राठी पुत्र जयभगवान राठी जाति जाट उम्र 24 साल निवासी निनाणा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा, कर्मजीत उर्फ कर्मू पुत्र जगदीश सहारण जाति जाट उम्र 25 साल निवासी फरमाणा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा, सुमित उर्फ मोनू पुत्र वजीर उर्फ वुजी राठी जाति जाट उम्र 26 साल निवासी निनाणा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा को बाद पुछताछ बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जा से 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद किये गये। डकैती की घटना के संबन्ध में थाना हमीरवास में 11 मई 2022 के तहत प्रकरण में धारा 3/25 आम्र्स एक्ट दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान हमीरवास थानाधिकारी विकास कुमार जांगिड़ द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *