बरेली। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वाधान मे सात दिवसीय रात्रि आवासीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। शिविर का आयोजन संस्था कार्यालय पुराना शहर बरेली मे आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने कैंप फायर, मार्च पास्ट, गांठे-बंधन, कंपास, खाना बनाना, प्रतिज्ञा आदि के गुण सीखे और कैंप फायर मे अपना कौशल दिखाते हुए हर दिन कुछ नई प्रस्तुति दी। कोर्स एलओसी हिमांशु सक्सेना, अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त रहे। मुख्य मंडल एवं प्रदेश संरक्षक जेसी पालीवाल ने बधाई दी और कहा बेसिक कोर्स से माध्यम से जो ट्रेनिंग दी गई है। उसके माध्यम से बहुत ही अच्छे शिक्षक उभर कर आएंगे। शिविर मे नंदलाल, कंचन, अदिति, टोली नायक अरुन गाइड, मानसी, आंचल, दीक्षा, बबली, स्काउट अभिषेक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।।
बरेली से कपिल यादव