बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोगल सिंह उच्च विद्यालय नयागाॅव सारण में , स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय आवासीय सोपान कार्यक्रम के दौरान , सैनिक स्कूल गोपालगंज के शिक्षक एवं छात्र स्वच्छता अभियान के तहत गोगल सिंह उच्च विद्यालय नयागाॅव सारण में पड़ाव डाला ।
जिसके स्वागत में स्काउट और गाइड के शिक्षक सुधांशु रजक अपने पूरे टीम के साथ पुरे जोर शोर से स्वागत किया। इसके तहत एक रंगा रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। जिसमे विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राए तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन जगेश प्रसाद सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन परवेज अनवर ने किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेन्द्र मिश्र ने झंडा दिखाकर साईकिल रैली को आगे के लिए रवाना किया ।
-गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ ,छपरा