बरेली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था बरेली के तत्वावधान मे आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक तिलक इंटर कालेज बरेली में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला मुख्यायुक्त डॉ हरिओम मिश्र ने की। जिसमें उन्होंने स्काउटिंग गतिविधियों की विस्तृत जानकारी पर चर्चा की तथा सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सितारा त्यागी को पुष्पपुंज समर्पित कर स्वागत किया गया। जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट डॉ पुष्पकांत शर्मा के द्वारा की गयी। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गौरव पाठक ने वार्षिक संगठनात्मक कार्यक्रम पेश किया गया तथा आगामी वार्षिक संगठनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम मे डॉ एसपी पाण्डेय, डॉ हरीश स्वामी, रामश्री गंगवार, डॉ बृजेश कुमार शर्मा, चमन जहां, सुशील कुमार, सरिता, राकेश कुमार शर्मा, सरोज राठौर तथा विभिन्न पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रविशरण सिंह चौहान ने किया।।
बरेली से कपिल यादव