सौ फुटा रोड की पटाखा दुकानों पर डीएम व एसएसपी की छापेमारी, ताले खुलवाकर जांच

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। डीएम ने सौ फुटा रोड पर पटाखों की बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है। चोरी छुपे पटाखे बेचने की सूचना पर गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने सौ फुटा रोड पहुंचकर पटाखा दुकानों की जांच की। दुकानों के ताले खुलावकर स्टॉक को देखा गया। एक दुकान में पिछले साल का पटाखों को कुछ स्टॉक मिला। प्रशासन और पुलिस की टीम ने पटाखों को नष्ट करा दिया। सरदार जी ट्रेडर्स को शुक्रवार सुबह दस्तावेज के साथ कलेक्ट्रेट बुलाया गया है। आंवला के कल्याणपुर की घटना के बाद खास एहतियात बरती जा रही है। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य सौ फुटा रोड स्थित पटाखा दुकानों को निरीक्षण करने पहुंच गए। हालांकि ज्यादातर दुकानों को यहां से शिफ्ट किया जा चुका है। कुछ दुकानदार चोरी छुपे कारोबार कर रहे थे। एक दुकान के अंदर कुछ पटाखे मिले। अधिकारियों ने तुरंत मौके पर ही नष्ट करा दिया। डीएम ने बगैर लाइसेंस के रिन्यूवल के पटाखों की बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और ग्रामीण अंचल मे कोई भी पटाखा फैक्ट्री नही है। तीन पटाखा बेचने की दुकान है। कस्बा के शशांक अग्रवाल की 500 किलो की महाकाल ट्रेडर्स के नाम और कस्बा निवासी शारिका अग्रवाल की 600 किलो की राधे फायरवर्क्स की है। वही रिसव गुप्ता की 600 किलो मोहन ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। दिवाली के समय तीनों पटाखा व्यापारी बाहर किसी फैक्ट्री से पटाखा खरीदकर यहां कस्बा में अस्थाई परमिशन वाले दुकानदारों को फुटकर मे पटाखा बेचते है। गुरुवार को पुलिस ने तीनों दुकानदारों के लाइसेंस का निरीक्षण किया। साथ ही चेताया कोई भी क्षमता से ज्यादा पटाका न रखें और न ही पटाखा बनाने की कोशिश नही करे। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा और चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने कस्बा और ग्रामीण अंचल में घूमकर पटाखा को लेकर निरीक्षण किया। पर कही भी अवैध पटाखा होने और बनाने की जानकारी नही मिली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *