सौहार्द्र वातावरण में अकीकतमंदों ने अदा की ईद की नमाज

बरेली/फरीदपुर, भमोरा, फतेहगंज पश्चिमी। त्याग और बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पर विशेष नमाज अदा कर अपने देश में शांति,अमन एवं सद्भावना के लिए एक साथ मिलकर दुआएं मांगी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी देने की भी रस्म अदा की। सोमवार को भीषण गर्मी की बजह से तमाम अकीदतमंद सुबह से ही ईदगाह पर पहुंच गए। सुबह 8:30 बजे उन्होंने नमाज अता की। l उन्होंने ईद की विशेष नमाज अदा करते हुए देश में शांति एवं सदभाव के लिए दुआएं मांगी गई। ईद के अवसर पर अनेक लोगो ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पुलिस द्वारा ईद के पर्व को देखते हुए सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजामात किए गए। जिले में पुलिस की गश्त बड़ाई गई और सोशल मीडिया पर भी नजर लगाए हुए है जिससे कोई गलत टीका टिपण्णी न कर सके। इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रोफेसर अलाउद्दीन खां, सवीउद्दीन, तारिक लिटिल, सभासद हसीन खां उर्फ गुड्डू, जाहिद रजा, मुजाहिद रजा आदि थे। वही भमोरा के थाना भमोरा क्षेत्र मे ईद के दौरान ईदगाह के बाहर नमाज पढ़कर नई परम्परा डालने की कोशिश की गई। मगर एसडीएम और सीओ ने फोर्स के साथ पहुंचकर लोगों को रोक दिया। थाना भमोरा के बल्लिया कस्बे में सोमवार सुबह ईद पर नई परम्परा डालने की कोशिश की गई। वहां पर ईदगाह के बाहर लोगों को नमाज पढ़ाने की तैयारी थी। लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो विरोध करते हुए अफसरों को सूचना दे दी। इस पर एसडीएम व सीओ आंवला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बाहर नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहे लोगों को रोक दिया। इस दौरान कार्रवाई का लोगों ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया और ईद की नमाज रुक गई। वे लोग अपनी जिद पर अड़े थे लेकिन अफसरों के आगे एक नही चली और फिर करीब पौने दो घंटे बाद ईद की नमाज अदा की गई। वही फतेहगंज पश्चिमी मे सोमवार को ईद उल अजहा का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। सुबह से ही नमाज पढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया। ईदगाह मे ईद की नमाज जामा मस्जिद के इमाम इस्लाम बारिश ने अदा कराई कस्बे की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। उसके बाद कुर्बानी का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। ग्रामीण क्षेत्र से कुर्बानी करने आए लोगों ने अपने-अपने जानवरों की कुर्बानी कस्बा स्थित स्लाटर हाउस कराई। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी राजेश रावत समेत पुलिस बल मौजूद रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *